सौर उर्जा की दूधिया रोशनी से जगमगाएंगे सरकारी भवन
चंपावत। जिले के सरकारी कार्यालय और संस्थान जल्द ही रात में सौर उर्जा की दूधिया रोशनी से जगमगाएंगे। अक्षय उर्जा विकास अभिकरण (उरेडा) की ओर से जिला योजना के तहत विभिन्न सरकारी भवनों और परिसरों मेंं सोलर पावर प्लांट लगाए जाएंगे। इससे संबंधित संस्थानों को सौर उर्जा से विद्युतीकरण का लाभ तो मिलेगा ही साथ ही इन संस्थानों के बिजली बिलों में भी कटौती होगी।
उरेडा की ओर से प्रथम चरण में राजीव नवोदय विद्यालय लोहाघाट, जिला पंचायत भवन चंपावत, एसडीएम कार्यालय पूर्णागिरि और राजकीय पालीटेक्निक लोहाघाट में स्ट्रीट लाइट लगाएगा। उरेडा की परियोजना अधिकारी चांदनी बंसल ने बताया कि जिला योजना में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में 23.60 लाख रुपये लागत से 40 किलोवाट क्षमता का सोलर पावर प्लांट प्रस्तावित किया गया है। इसके अलावा राजकीय पालीटेक्निक लोहाघाट में 9.50 लाख से 16 किलोवाट, एसडीएम कार्यालय पूर्णागिरि टनकपुर में 1.77 लाख से तीन किलोवाट और जिला पंचायत कार्यालय भवन में 2.36 लाख रुपये से चार किलोवाट क्षमता के सोलर पावर प्वाइंट लगाए जाएंगे।
बाक्स
पूर्व में स्थापित सोलर लाइट का होगा जीर्णोद्धार
चंपावत। उरेडा की ओर से जिले के विभिन्न स्थानों पर पूर्व में स्थापित की गई सोलर स्ट्रीट लाइट का जीर्णोद्धार किया जाएगा। इसके लिए चालू वित्तीय वर्ष में जिला योजना के तहत 40.50 लाख का आवंटन प्रस्तावित किया गया है। विभाग सार्वजनिक स्थलों, अटल आदर्श ग्राम और जिला योजना में पूर्व में पथ प्रकाश के लिए लगाई गई सोलर स्ट्रीट लाइट की मरम्मत की जाएगी। संवाद
बाक्स
20.16 लाख की लागत से लगेंगी नई सोलर स्ट्रीट लाइट
चंपावत। उरेडा परियोजना अधिकारी चांदनी बंसल के अनुसार जिला योजना में 20.16 लाख रुपये की लागत से नई सोलर स्ट्रीट लाइट भी स्थापित की जाएगी। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्तरों से प्राप्त प्रस्तावों के परीक्षण के बाद नए स्थानों पर सोलर स्ट्रीट लाइट की स्थापना की प्रक्रिया गतिमान है