एसटीएच में चार महीने बाद आज से एमआरआई जांच होगी शुरू
हल्द्वानी। मेडिकल काॅलेज के अधीन सुशीला तिवारी अस्पताल में चार महीने बाद बुधवार से एमआरआई जांच की सुविधा शुरू हो जाएगी। अस्पताल में हृदय की धड़कन संबंधी बीमारियों की जांच के लिए नया हाॅल्टर रिकार्डर भी आ गया है, इससे जांच का काम भी शुरू हो गया है।
कुमाऊं में सरकारी व्यवस्था में केवल सुशीला तिवारी अस्पताल में एमआरआई जांच की सुविधा है। यहां निजी क्षेत्र की तुलना में कम काफी कम कीमत पर जांच होती है। यहां लगी मशीन पुरानी होने के कारण पांच जनवरी को जांच बंद कर दी गई और नई मशीन लगाने का काम शुरू किया गया। पहले मशीन शुरू करने की तिथि 15 अप्रैल थी, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते मशीन शुरू नहीं हो सकी थी।
बहरहाल, अब मशीन से जांच शुरू होने की तिथि घोषित हो गई है। मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि बुधवार से जांच का काम शुरू हो जाएगा। इसके अलावा कार्डियोलॉजी विभाग में नया हाॅल्टर रिकार्डर आ गया है। इससे खास तौर पर हृदय की धड़कन संबंधी, ब्लॉकेज संबंधी जांच होती है। Iयह जांच 24 घंटे होती हैI, इस मशीन के आने से अधिक रोगियों की जांच हो सकेगी। अस्पताल में यह जांच केवल सात सौ रुपये में होती है। डॉ. जोशी कहते हैं कि अस्पताल में चिकित्सा सुविधाएं बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं, सर्जरी विभाग के सहयोग से मेडिकल कालेज में विभिन्न विभागों के प्रशिक्षु डॉक्टरों को वैन में दूरबीन और ओपन विधि से टांके लगाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा था, यह दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र संंपन्न हो गया है। इस दौरान विभागाध्यक्ष डॉ. राजीव सिंह समेत अन्य चिकित्सक मौजूद थे।
फिल्म गुणवत्ता बेहतर, आवाज भी कम
हल्द्वानी। प्राचार्य डॉ. जोशी ने बताया कि नई एमआरआई मशीन पहले के मुकाबले काफी बेहतर है। इसकी फिल्म गुणवत्ता बेहतर है। यह मशीन आवाज भी कम करती है। भविष्य में अन्य और जांच बढ़ाई जाएंगी