Fri. Nov 8th, 2024

डूंगरपुर शहर की पेयजल समस्या होगी दूर:210 करोड़ 81 लाख का प्रोजेक्ट शुरू, 3 साल में होगा पूरा

डूंगरपुर शहर के लोगों को पेयजल और सीवरेज की समस्या से स्थाई निजात दिलाने के लिए राजस्थान शहरी आधारभूत विकास परियोजना (आरयूआईडीपी) की ओर से बुधवार को 210 करोड़ 81 लाख रुपए की लागत के प्रोजेक्ट की शुरुआत हुई। यह काम अगले 3 साल में पूरा होगा। परियोजना के तहत शहर में 64 किलोमीटर की सीवरेज पाइप लाइन और शुद्ध पेयजल के लिए 160 किमी की पाइप लाइन डाली जाएगी।

अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) डॉ. शंकर यादव, डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा और सभापति अमृत कलासुआ ने बुधवार को शहर में दो नदी के पास 4 एमएलडी स्टेशन पर भूमि पूजन और पट्टिका अनावरण कर परियोजना की शुरुआत की। राज्यमंत्री शंकर यादव ने कहा कि स्वच्छता के मामले में डूंगरपुर शहर राजस्थान में पहले नंबर पर है। वहीं, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार हो जाने से स्वच्छ भारत मिशन में डूंगरपुर की रैंकिंग टॉप शहरों में आ जाएगी।

विधायक गणेश घोघरा ने कहा कि शहरों के विकास के लिए राजस्थान सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि परियोजना में शहर की सड़कें खुदेंगी, उससे शहरवासियों को कुछ समय के लिए परेशानी होगी। इसके दूरगामी परिणाम अच्छे होंगे। सभापति अमृत कलासुआ ने बताया कि यह परियोजना 3 साल में पूरी होगी। परियोजना के तहत शहर में 64 किलोमीटर की सीवरेज पाइप लाइन और शुद्ध पेयजल के लिए 160 किमी की पाइप लाइन डाली जाएगी।

वहीं, काम पूरा होने के बाद शहरवासियों को 24 घंटे शुद्ध पेयजल मिलने लगेगा। इसके अलावा सीवरेज लाइन में ऑटोमेटिक सेंसर लगाएंगे, जिससे पाइप लाइन जाम होने या ओवरफ्लो होने की जानकारी पहले ही कंट्रोल रूम को मिल जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *