पव्वाधार, नैनी, जागेश्वर वाया सेराघाट सड़क निर्माण का शिलान्यास
गंगोलीहाट (पिथौरागढ़)। पव्वाधार नैनी जागेश्वर वाया सेराघाट तक मोटर मार्ग को जोड़ने वाली 7.30 किमी सड़क निर्माण का शिलान्यास विधायक फकीर राम टम्टा ने किया। सड़क बनने के बाद बड़ी आबादी को लाभ मिलेगा। लोगों के लिए अल्मोड़ा और हल्द्वानी तक आना-जाना आसान हो जाएगा।
मंगलवार को विधायक फकीर राम टम्टा ने पव्वाधार, नैनी, जागेश्वर वाया सेराघाट सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण की मांग लोग लंबे समय से कर रहे थे। प्राथमिकता के आधार पर सड़क जरूरी थी। उन्होंने कहा कि गांवों को सड़क से जोड़ना और विकास कार्यक्रम को जन-जन तक पहुंचाना ही सरकार की प्राथमिकता है। इस सड़क के बनने से अल्मोड़ा की दूरी 40 से 50 किमी कम हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि सरयू नदी पर पुल निर्माण की स्वीकृति भी शीघ्र मिल जाएगी। सड़क का 275 लाख 68 हजार की लागत से निर्माण किया जाएगा। पव्वाधार संघर्ष समिति के अध्यक्ष शंकर सिंह बिष्ट ने कहा कि यह जनता के संघर्षों की जीत है। उन्होंने सड़क निर्माण शुरू कराने के लिए विधायक का आभार जताया। इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख ललित पाठक, भगवती मेहरा, भगवान सिंह, पुष्कर सिंह, भगवान सिंह, दान सिंह, बसंत कुमार, राकेश पाठक, कल्याण राम आदि शामिल रहे।