बारिश से पहले मौसम ने दिखाए तेवर
हल्द्वानी। मौसम विभाग की ओर से जारी की गई बारिश की संभावनाओं से पहले मंगलवार को गर्मी का प्रकोप रहा। लोग दिन भर तेज धूप से परेशान रहे।
मंगलवार को पूरे दिन तेज धूप निकली रही। सूरज के तेवर से लोग परेशान रहे। दिन के समय बाजार में अपेक्षाकृत कम भीड़ थी। हल्द्वानी का तापमान अधिकतम 37.5 डिग्री और न्यूनतम 25.3 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञानी डॉ. आरके सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। यह बहुत मजबूत है। पहले आंधी का दौर रहेगा, उसके बाद बारिश होगी। बताया कि 25 मई तक मौसम बिगड़ा रहेगा, उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा। राहत की बात है कि आने वाले दिनों में तापमान में कमी आएगी।