Fri. Nov 8th, 2024

स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप:दोनों वर्गों में जयपुर बना चैंपियन, चूरू के दानिश व नकिता रहे बेस्ट बॉक्सर

सादुलपुर द्रोणाचार्य नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी में छठी स्टेट यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप का समापन मंगलवार को हुआ। पुरुष व महिला दोनों वर्गों में जयपुर ने ट्रॉफी हासिल की। महिला वर्ग में दौसा व पुरुष में सीकर द्वितीय रहे। पुरुष वर्ग में चैंपियनशिप का बेस्ट बॉक्सर चूरू का दानिश पूनिया व महिला वर्ग में बेस्ट बॉक्सर चूरू की नकिता गगौर रही।

पुरुष वर्ग में बेस्ट चैलेंजर सुखपाल अजमेर, बेस्ट प्रमोटिंग हरीश सैनी सीकर व महिला में बेस्ट चैलेंजर पूजा दौसा व बेस्ट प्रमोटिंग गुंजन गौड़ जयपुर रही। अंतिम दिन एसडीएम रणजीत कुमार, डीवाईएसपी ओमप्रकाश गोदारा, सुनीता पूनिया, राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रशिक्षक डॉ. महावीर सिंह, भिवानी साईं कोच नवीन शर्मा, पूर्व सरपंच सुदेश गागड़वास, सोमवीर स्वामी, गायत्री पूनिया, तहसीलदार इमरान खान व नायब तहसीलदार ने मुकाबले शुरू करवाए। समापन पर विजेताओं को प्रतीक चिन्ह, ट्रॉफी प्रदान की। इस मौके पर एडवोकेट ओमप्रकाश खीचड़, डॉ. कौशल पूनिया, कृष्ण धनखड़, मनीराम पचार, राष्ट्रपति से सम्मानित कोच जसवंत पूनिया व यासीन खां चौहान, जिला खेल अधिकारी प्रकाश गोदारा, सफाई निरीक्षक सुनील खीचड़, राजकुमार फगेड़िया, नरेंद्र सांगवान, दयानंद गगौर, नीलम पूनिया, सविता फगेड़िया, सुमन, प्रदीप सहारण, ओम ठेकेदार, महेंद्र डेला, हनुमान पूनिया, राजकुमार पूनिया, रामकुमार लुटाना आदि उपस्थित थे। द्रोणाचार्य अवार्डी कोच अनूप कुमार भगेला ने आभार जताया।

अंतिम दिन इन्होंने जीते मेडल

महिला वर्ग 45 से 48 केजी भार वर्ग में मोनिका पाली गोल्ड, वंदना दौसा सिल्वर व लक्षिता उदयपुर ने ब्राॅन्ज जीता। 48 से 50 केजी में दिशा गौड़ अलवर ने गोल्ड, गुनगुन गुर्जर जयपुर ने सिल्वर व मामिया चौधरी नागौर ने ब्राॅन्ज जीता।

52 से 54 केजी में चारू यादव अलवर गोल्ड, उर्वशी पंचारिया जोधपुर सिल्वर व खुशबू गुर्जर जयपुर ब्राॅन्ज, 54 से 57 केजी में कशिश जयपुर गोल्ड, नंदिनी तोमर उदयपुर सिल्वर व खुशी खटाना कोटा ब्राॅन्ज, 57 से 60 केजी में पूनम चूरू गोल्ड, स्नेहा मीना करौली सिल्वर व संजरी उदयपुर ब्राॅन्ज, 70 से 75 केजी में नकिता चूरू ने गोल्ड, रितिक पानेरी उदयपुर ने सिल्वर व आरुषो नागौर ने ब्राॅन्ज जीता।

पुरुष वर्ग में 67 से 71 केजी में दानिश पूनिया चूरू गोल्ड, यशवीर सीकर सिल्वर व ललित अजमेर ब्राॅन्ज, 60 से 63 केजी में हरीश साई सीकर गोल्ड, सुखपाल सिंह अजमेर सिल्वर व महेश नेहरा चूरू ब्राॅन्ज, 57 से 60 केजी में हिमांशु शर्मा गोल्ड, मेघराज कुड़ी जयपुर सिल्वर व कार्तिक चूरू ब्राॅन्ज, 51 से 54 केजी में जयपुर के राकेश खुरादिया गोल्ड, महेश हनुमानगढ़ सिल्वर व दिशांत चूरू ब्राॅन्ज, 45 से 48 केजी में लवप्रीत सिंह श्रीगंगानगर ने गोल्ड, लक्ष्मीनारायण पाली ने सिल्वर व हरिओम भरतपुर ने ब्राॅन्ज मेडल जीता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *