27 तक बारिश-आंधी का अलर्ट, सुबह बादलों से अंधेरा:40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी आंधी, तापमान 3 दिन से 44 डिग्री
सीकर में बीते 3 दिन मौसम शुष्क रहने से पड़ने वाली तेज धूप से तापमान 44 डिग्री पर ही है। हालांकि आज सुबह जिले के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए हुए हैं। फतेहपुर सहित आसपास के इलाकों में सुबह बारिश भी हुई। सीकर शहर में सुबह तेज आंधी भी चली। फतहेपुर के कई इलाकों में ओले भी गिरे। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सीकर में फिलहाल 27 मई तक बारिश और आंधी का अलर्ट है। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र फतेहपुर पर आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया। जबकि इससे पहले मंगलवार को यहां न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 44 डिग्री दर्ज किया गया था। मंगलवार को पूरे जिले में मौसम साफ रहा। लेकिन आज बुधवार सुबह से ही जिले के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए हुए हैं। सीकर शहर में तो आज सुबह घने बादल छाए रहे। वही फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़ सहित आसपास के इलाकों में बारिश भी हुई है।
वही जयपुर मौसम केंद्र की रिपोर्ट की माने तो प्रदेश के मौसम में एक नया विक्षोभ एक्टिव हो चुका है। जिसके असर से सीकर में 27 मई तक बारिश और आंधी चलने की संभावना है। केंद्र ने सीकर में 24 मई को ओलावृष्टि के साथ आंधी -बारिश,25 मई को भी आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि जबकि 27 और 28 मई को आंधी के साथ बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। इस बारिश से तापमान में गिरावट आएगी। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।