Fri. Nov 8th, 2024

समाज कल्याण की पेंशन के लिए 697.75 करोड़ रुपये जारी

हल्द्वानी। शासन ने समाज कल्याण विभाग के पेंशनरों के लिए 697.75 करोड़ रुपया जारी कर दिया है। अब मासिक पेंशन सीधे खाते में आएगी। बुधवार को समाज कल्याण विभाग के निदेशक आशीष भटगई ने अधिकारियों और बैंक के साथ बैठक की। उन्होंने पेंशन को जल्द खाते में डालने के निर्देश दिए।

निदेशालय में हुई बैठक में आईटी सेल, आईसीआईसीआई बैंक, जिलों के समाज कल्याण अधिकारी और जिला प्रोबेशन अधिकारी मौजूद रहे। केंद्रीय सहायता वाले राष्ट्रीय पेंशनरों को पीएफएमएस एवं राज्य सहायता वाले समस्त पेंशनरों को आईएफएमएस प्रक्रिया के माध्यम से त्वरित एवं समयबद्ध पेंशन का भुगतान मासिक रूप से किया जाना है।

समाज कल्याण निदेशक आशीष भटगई ने कहा कि मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण की समस्त पेंशनों को मासिक आधार पर करने के आदेश दिए हैं। नोडल अधिकारी आईटी सैल एनएस डुंगरियाल ने कहा कि सॉफ्टवेयर बनकर तैयार है। इसका ट्रायल किया जा रहा है। निदेशक भटगई ने जल्द इस काम को पूरा कर पेंशन भेजने के निर्देश दिए।
उधर शासन ने वृद्धावस्था पेंशन के 415.45 करोड़, विधवा पेंशन में 178.39 करोड़, दिव्यांग पेंशन में 79.45 करोड़, किसान पेंशन में 19.84 करोड़, परित्यक्ता पेंशन में 4.62 करोड की धनराशि बुधवार को जारी कर दी है।

बैठक में मुख्य वित्त नियंत्रक कमलेश भंडारी, उपनिदेशक वासुदेव आर्य, जगमोहन सिंह कफोला, पीएस बृजवाल, राजेन्द्र कुमार सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *