Tue. Dec 24th, 2024

अल्मोड़ा में चला बुल्डोजर, अतिक्रमण ध्वस्त

अल्मोड़ा। नगर पालिका ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, लोक निर्माण विभाग के साथ मंगलवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। टीम ने धारानौला मार्ग पर तीन अतिक्रमण को बुल्डोजर की मदद से ध्वस्त किया। साथ ही 15 लोगों के 26 हजार रुपये के चालान काटे।

टीम ने सिकुड़ा बैंड से राजपुरा तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने चीनाखान से पहले सड़क पर खोखा, जाली लगाकर किए गए अतिक्रमण को ध्वस्त किया। सड़क पर कई स्थानों पर लगाए गए गार्डरों को भी हटाया। टीम ने लोगों को अतिक्रमण नहीं करने की चेतावनी दी।

टीम में ईओ भरत त्रिपाठी, नायब तहसीलदार बालम सिंह बिष्ट, लोनिवि के कनिष्ठ अभियंता हरीश जोशी, पालिका के सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह भंडारी, तह बाजारी निरीक्षक कमल पाठक, अतिक्रमण हटाओ अभियान के प्रभारी केएन पांडे, कमल पाठक, बसंत बल्लभ पांडे, वरिष्ठ उप निरीक्षक सतीश चंद्र कापड़ी, उप निरीक्षक दिनेश परिहार,कपिल राठी, आरिफ हुसैन, हिमांशु, हर दीप सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *