Sat. Nov 23rd, 2024

इरफान पठान को है रोहित शर्मा की कप्तानी में नहीं खेलने का मलाल, बोले- अगर वो मेरे कप्तान होते तो…

मुंबई इंडियंस की टीम एक बार फिर रोहित शर्मा की कप्तानी में फाइनल की ओर बढ़ रही है. बुधवार (24 मई) को लखनऊ के खिलाफ खेले गए एलिमिनेटर मैच में जीत दर्ज कर मुंबई इंडियंस ने IPL 2023 के फाइनल में पहुंचने के लिए एक और पड़ाव कर लिया है. लखनऊ के खिलाफ मुंबई की जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान रोहित शर्मा के दीवाने हो गए. उन्होंने कहा कि काश वो रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल पाते.

इसके अलावा इरफान पठान ने रोहित शर्मा को गेंदबाज़ों का कप्तान बताया. लखनऊ के खिलाफ खेले गए मैच में मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ आकाश मधवाल ने 5 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम किरादार अदा किया. इसके बाद पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान ने रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की. पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “रोहित शर्मा गेंदबाज़ों के कप्तान हैं, जिस तरह से यंग खिलाड़ियों को हैंडल और बैक करते हैं, काश मैं भी उनकी कप्तानी में खेल पाता.

इरफान पठान ने कहा, “मुंबई इंडियंस, एक ऐसी यूनिवर्सिटी जहां की ग्रेजुएशन आपको सुपरस्टार बनाती है. एक नया सुपरस्टार बनता हुआ, आकाश मधवाल. उसका जो क्रेडिट है वो पूरी मुंबई इंडियंस की फ्रेंचाइज़ी को जाता है

बता दें कि मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए एलिमिनेटर मैच में मुंबई ने 81 रनों से जीत अपने नाम की. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मुंबई ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 182 रन बोर्ड पर लगाए. रनों की पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम 16.3 ओवर में 101 रनों पर सिमट गई.

मुंबई के तेज़ गेंदबाज़ आकाश मधवाल ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए लखनऊ की आधी टीम समेट दी. आकाश ने 3.3 ओवर में महज़ 5 रन खर्च कर 5 विकेट अपने नाम किए. उन्होंने लखनऊ के प्रेरक मांकड़, आयुष बदोनी, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई और मोहिसन खान को अपना शिकार बनाया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *