दबंग पुलिस अफसर बनकर छाईं सोनाक्षी सिन्हा

मुंबई। सोनाक्षी सिन्हा की पर्सनालिटी पर अगर कोई किरदार सबसे ज्यादा जंचता है तो वो है दबंग पुलिस अफसर का। ‘दहाड़’ वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा ऐसी बेबाक, बिंदास और शार्प माइंड की पुलिस अफसर बनी हैं कि पूरी वेब सीरीज उनके कंधों पर टिकी हुई है। सोनाक्षी ने भी इस राजस्थानी बैकग्राउंड में बनी पूरी कहानी को अंजाम तक पहुंचाया और 27 लड़कियों के सीरियल किलर को पकड़कर ही दम लिया।
सोनाक्षी सिन्हा ने ‘दहाड़’ वेब सीरीज के जरिए ओटीटी पर डेब्यू किया है। इस वेब सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा ने पुलिस अफसर अंजलि भाटी का रोल निभाया है जो समाज में जात-पात के भेदभाव से लड़कर दबंग पुलिस महिला अफसर बनी हैं। एक्ट्रेस की इसमें वेषभूषा से लेकर चाल-ढाल और राजस्थानी भाषा आपका दिल जीत लेगी।
इस वेब सीरीज में दिखाया गया है कि कैसे लड़कियां बड़ी मुश्किल से पढ़ पाती हैं, और अगर पढ़ लिखकर पुलिस अफसर बन गई तो समाज के ताने शादी ना होने के उन्हें रोज सुनने पड़ते हैं। ऐसे में अंजलि भाटी पुलिस अफसर बनकर जब निकली तो समाज के इन तानों का किस तरह से मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं।