नौ दिन बाद लोहाघाट में शुरू हुए अल्ट्रासाउंड
लोहाघाट (चंपावत)। उप जिला अस्पताल में नौ दिन बाद अल्ट्रासाउंड हुए। अल्ट्रासाउंड नहीं होने की वजह डॉक्टर का छुट्टी पर होना है। बुधवार को चंपावत के रेडियोलॉजिस्ट डॉ. प्रदीप सिंह बिष्ट ने यहां 40 गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड किए।
रेडियोलॉजिस्ट डॉ. सोनाली मल्होत्रा के अवकाश पर होने की वजह से लोहाघाट अस्पताल में 15 मई से अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताले लटके थे। नगर पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा और बाल कल्याण समिति के सदस्य राजू गड़कोटी ने डीएम और सीएमओ से वैकल्पिक व्यवस्था करने का आग्रह किया था। एमएस डॉ. जुनैद कमर ने बताया कि बुधवार को 40 अल्ट्रासाउंड किए गए। अब शुक्रवार को भी यहां अल्ट्रासाउंड होंगे।