Fri. Nov 8th, 2024

बिग ब्रेकिंग मौसम अपडेट उत्तराखंड होगी बरसात और ओलावृष्टि मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान भी जारी 2 घंट

देहरादून: मौसम विभाग ने तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है सुबह 6:00 बजे से सुबह 9:00 बजे तक जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने तथा बहुत हल्की से हल्की वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है इस बीच मौसम विभाग ने पांडुकेश्वर में 54.5 लोहाघाट में 23 रायवाला में 23 कोटी में 29.5 निगहट में 19 थराली में 17.5 धनोरी में 17. 5 उत्तरकाशी में 20 जखोली में 20 मिलीमीटर बरसात रिकॉर्ड की है।
इस बीच मौसम विभाग ने 25 मई को ऑरेंज अलर्ट के तहत राज्य के जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ तेज बौछार आकाशीय बिजली ओलावृष्टि झक्कड़ वायु गति 70 किलोमीटर से बढ़कर अब 80 किलोमीटर प्रति घंटा की संभावना से चलने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा 25 मई को राज्य के जनपदों में कई कई गर्जन के साथ तेज बौछार आकाशीय बिजली ओलावृष्टि झक्कड़ वायु गति 80 किलोमीटर प्रति घंटे तक चलने तथा राज्य के नैनीताल .पौड़ी. उधमसिंह नगर तथा हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना है मौसम विभाग ने 26 मई को भी राज्य के जनपदों में तथा झौकेदार हवाये 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना व्यक्त की है मौसम विभाग ने उपरोक्त समय एहतियात बरतने की बात कहते हुए कहा कि बिजली गिरने से जान माल की हानि हो सकती है तथा ओलावृष्टि वृक्षारोपण बागबानी को नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए बेहद सतर्कता बरतने की लोगों को जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *