बीसीसीआई और एडिडास ने भारतीय क्रिकेट टीम के आफिशियल किट स्पाॅन्सर के रूप में बहुवर्षीय पार्टनरशिप की घोषणा की
भारत| -बोर्ड आॅफ कंट्रोल फाॅर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) एवं एडिडास ने आज बीसीसीआई के किट स्पाॅन्सर के रूप में अपनी साझेदारी शुरू होने की घोषणा की। यह अनुबंध मार्च, 2028 तक चलेगा, और इसके द्वारा एडिडास को गेम के सभी फाॅर्मेट्स में किट का निर्माण करने के एक्सक्लुसिव अधिकार मिल गए हैं। एडिडास मेन्स, वीमेंस और युवा टीमों सहित बीसीसीआई के सभी मैचों, प्रशिक्षण और ट्रैवल वियर के लिए अकेला सप्लायर होगा। जून 2023 से टीम इंडिया पहली बार तीन स्ट्राईप्स में दिखाई देगी और उनकी नई किट की शुरुआत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाईनल्स में होगी।
क्रिकेट भारत में सबसे लोकप्रिय खेल है, और यह पूरी दुनिया में प्रशंसकों की संख्या, बढ़ती प्रतियोगिता, और जमीनी स्तर पर वृद्धि करते हुए लगातार विस्तार कर रहा है। भारतीय क्रिकेट ने भी युवाओं के लिए विश्वस्तरीय व्यवस्था के साथ तेजी से विकास किया है, जिसमें बेहतरीन खिलाड़ियों, अग्रणी घरेलू लीग और क्रिकेट के क्षेत्र में विश्वस्तरीय प्रतिष्ठा के साथ पहचान का निर्माण होता है।
बीसीसीआई और एडिडास के बीच साझेदारी ने यह खेल और आगे जाएगा, क्योंकि यह स्पोर्ट्स ब्रांड भारतीय क्रिकेट में इनोवेटिव डिज़ाईन और विशेषज्ञता लेकर आएगा। एडिडास लंबे समय से विश्व में सर्वश्रेष्ठ टीमों को खिलाड़ियों के लिए बनाए गए सर्वोत्तम फुटवियर और पोषाक उपलब्ध कराता आया है। बीसीसीआई और एडिडास अगली पीढ़ी के युवा क्रिकेटर्स को प्रेरणा देकर अपनी साझेदारी में नई जान फूंकेंगे, और सभी के लिए इस खेल का विकास करेंगे।
इस साझेदारी के बारे में जय शाह, माननीय सेक्रेटरी, बीसीसीआई ने कहा, ‘‘हम क्रिकेट के खल का विकास करने में मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम इस सफर में विश्व के अग्रणी स्पोर्ट्सवियर ब्रांड्स में से एक, एडिडास के साथ साझेदारी करके बहुत उत्साहित हैं। खेल में अपनी समृद्ध ऐतिहासिक विरासत, विश्वस्तरीय उत्पादों, और मजबूत वैश्विक पहुँच के साथ, एडिडास भारतीय क्रिकेट की विभिन्न श्रेणियों में प्रदर्शन और सफलता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।’’
इस साझेदारी के बारे में एडिडास के सीईओ बोजोर्न गुल्डेन ने कहा, ‘‘हमें बीसीसीआई और भारत की सबसे प्रतिष्ठित टीम, टीम इंडिया के साथ साझेदारी करने पर गर्व है। क्रिकेट भारत का सबसे महत्वपूर्ण खेल है, और हमें बाजार में अपने ब्रांड का प्रदर्शन करना एवं इसमें निवेश करना बहुत जरूरी है। हमें बीसीसीआई से अच्छा साझेदार नहीं मिल सकता था। मेरा मानना है कि अगले दशकों में भारत सबसे तेजी से विकसित होता हुआ खेल का बाजार होगा। हम भारत में सर्वश्रेष्ठ स्पोर्ट्स ब्रांड बनने के लिए अपनी टीम का सहयोग करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
इस साझेदारी के बारे में नीलेंद्र सिंह, जीएम, एडिडास इंडिया ने कहा, ‘‘एडिडास में न केवल भारत, बल्कि पूरे विश्व में इस ऐतिहासिक अवसर के लिए हम बहुत उत्साहित हैं। हमें भारतीय क्रिकेट टीम के साथ तीन स्ट्राईप्स देखने पर गर्व है। खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन गुणवत्ता के उत्पादों के साथ विश्व के सामने क्रिकेट पेश करने का यह क्षण हमारा है। हम भारत में सबसे लोकप्रिय खेल के द्वारा अपने उपभोक्ताओं के साथ यादगार क्षणों का निर्माण करने के लिए उत्साहित हैं। एडिडास भारत में क्रिकेट की सामथ्र्य में यकीन करता है और बीसीसीआई के साथ इस साझेदारी द्वारा हम इसके विकास को गति देंगे।’’
विश्व चैंपियन एएफए (अर्जेंटीना फुटबाॅल एसोसिएशन), आॅल ब्लैक्स, मेजर लीग साॅकर, और पूरी दुनिया की खेल की टीमों के साथ अपने दीर्घकालिक और अभिनव समझौतों द्वारा खेल में अपने समृद्ध इतिहास के साथ बीसीसीआई के साथ यह नई साझेदारी क्षेत्र में ब्रांड की पहुँच का विस्तार करेगी और भारत में खेल के विकास की अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करेगी। मेंस और वीमेंस सीनियर नेशनल क्रिकेट टीम के अलावा, एडिडास भारत की ‘ए’ मेंस और वीमेंस नेशनल टीम, भारत की ‘बी’ मेंस एवं वीमेंस नेशनल टीम, भारत की अंडर-19 मेंस एवं वीमेंस नेशनल टीम, उनके कोच और स्टाफ को भी किट प्रदान करेगी।
एडिडास के बारे में
एडिडास स्पोर्टिंग गुड्स उद्योग में ग्लोबल लीडर है। हेर्जोगेनाॅराच/जर्मनी में अपने मुख्यालय के साथ इस कंपनी में पूरे विश्व में 61,000 से ज्यादा लोग काम करते हैं। कंपनी ने 2021 में 21.2 बिलियन पाउंड की सेल की थी।