रवि शास्त्री ने टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए भारतीय प्लेइंग-11 चुनी, जडेजा-अश्विन दोनों को खिलाया

आईपीएल 2023 के बाद अगले महीने सात जून से भारत और ऑस्ट्रलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाना है। यह मुकाबला इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा। भारतीय खिलाड़ियों का पहला बैच ऑस्ट्रलिया के लिए रवाना हो चुका है, जिसमें विराट कोहली,मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन शामिल हैं।
भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने ऑस्ट्रलिया के खिलाफ भारत के संभावित 11 खिलाड़ियों का चयन किया है। शास्त्री जो साल 2021 में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के हेड कोच रहे थे, उन्होंने आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले अजिंक्य रहाणे को भी अपनी संभावित 11 में शामिल किया है