Tue. Dec 24th, 2024

सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को हर हाल में हटाएं

चंपावत। सरकारी भूमि में हुए अतिक्रमण को हटाने के लिए शासन के निर्देश पर गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक बुधवार को डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी की अध्यक्षता में हुई। डीएम ने कहा कि सरकारी भूमि पर हुए अतिक्रमण को हर हाल में हटाया जाए।

सभी तहसील स्तर पर एसडीएम, सीओ और संबंधित विभाग जिसकी भूमि पर अतिक्रमण हुआ है, आपसी समन्वय के साथ चिह्नित अतिक्रमण को तत्काल हटाएं। उन्होंने यह भी कहा कि इसमें किसी का रोजगार न छिने इसका भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण क्षेत्र में पुलिस नियमित फ्लैग मार्च करें। बैठक में एसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि सरकारी भूमि से अतिक्रमण को हटाने के लिए कानून व्यवस्था के दृष्टिगत एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्ष और संबंधित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं। बैठक में डीएफओ आरसी कांडपाल, एसडीएम सदर रिंकू बिष्ट, लोनिवि, सिंचाई, रेलवे, एनएचपीसी और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ ही वर्चुअल माध्यम से सभी एसडीएम, तहसीलदार और थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *