Fri. Nov 8th, 2024

सराहनीय सेवा के लिए पांच अधिकारी सम्मानित

नैनीताल। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. गुरमीत सिंह (सेवानिवृत्त) ने बुधवार को डॉ. रघुनंदन सिंह टोलिया उत्तराखंड प्रशासन अकादमी का भ्रमण किया। उन्होंने वहां आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ की ओर से निर्मित आर्टिफिशियल क्लाइंबिंग वॉल का लोकार्पण कर प्रशिक्षकों का संक्षिप्त डेमो भी देखा। राज्यपाल ने अकादमी में सराहनीय सेवा के लिए उपनिदेशक यूके सिंह, उप निदेशक वित्त दिनेश राणा, शहरी विकास प्रकोष्ठ प्रभारी मनोज पांडे, उपनिदेशक अर्थशास्त्र पूनम पाठक, उपनिदेशक राजस्व सुधीर कुमार को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राज्यपाल ने अकादमी में आयोजित होने वाले आधारभूत व सेवा प्रवेश प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षु अधिकारी के लिए गवर्नर ट्रॉफी की घोषणा की। कहा कि यह ट्रॉफी प्रत्येक वर्ष सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षु को प्रदान की जाएगी। उन्होंने अकादमी के पुस्तकालय के लिए 108 किताबें देने की भी घोषणा की।राज्यपाल ने आयोजित हो रहे सेवा-प्रवेश प्रशिक्षण तथा स्वच्छ भारत मिशन से संबंधित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के प्रशिक्षु अधिकारियों एवं अकादमी के संकाय अधिकारियों को संबोधित कर कहा कि वह अपनी सोच एवं विचार के केंद्र में सेवा, समर्पण और सुशासन के त्रिशूल को धारण करें। अधिकारी अपनी सोच, विचार और धारणा इस प्रकार रखें जिससे अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक मूलभूत सुविधाएं पहुंच सकें। राज्यपाल ने कहा कि यह अकादमी पूरे देश में एक सर्वश्रेष्ठ अकादमी के रूप में स्थापित हों ऐसे प्रयास किए जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *