Fri. Nov 8th, 2024

ग्रामीण-शहरी ओलिंपिक:रजिस्ट्रेशन धीमा, प्रदेश में 20वें नंबर पर सीकर; इसमें 6708 पुरुष व 1021 महिला खिलाड़ी

सीकर जिले में 23 जून से राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलिंपिक होंगे। खेलों में पंजीकरण के लिए पोर्टल चालू कर दिया गया है। ग्रामीण ओलिंपिक के लिए रजिस्ट्रेशन के मामले में सीकर प्रदेश में 20 वें नंबर पर है। अब तक महज 7729 खिलाड़ियाें ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। इसमें 6708 पुरुष व 1021 महिला खिलाड़ी हैं।

वहीं सीकर शहरी ओलिंपिक के लिए पूर्व में हुए पंजीयन सहित छठे नंबर पर है। अब तक 43,885 खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है। इसमें 27 हजार 653 पुरुष व 16 हजार 231 महिला खिलाड़ी हैं। शहरी ओलिंपिक में 9 व ग्रामीण ओलिंपिक में 6 प्रतियोगिताएं होंगी। ग्रामीण ओलिंपिक में इस बार जोड़े गए रस्सा-कशी में 130 रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *