Fri. Nov 8th, 2024

ढेला पुल के पास बनेगा पेट्रोल पंप

काशीपुर। नगर निगम की बोर्ड बैठक में निगम की आय बढ़ाने के लिए कई प्रस्ताव पारित किए गए। इस दौरान निगम प्रशासन ने मुरादाबाद रोड स्थित पुराने ढेला पुल के पास निगम की खाली पड़ी भूमि पर पेट्रोल पंप लगाने का प्रस्ताव पारित किया गया।

गर निगम सभागार में बृहस्पतिवार को मेयर ऊषा चौधरी की अध्यक्षता और नगर आयुक्त विवेक राय की मौजूदगी में बोर्ड बैठक हुई। इस दौरान मेयर ने निगम की आय बढ़ाने के लिए सदन में कई प्रस्ताव रखे। सदन ने अधिकतर प्रस्तावों पर सहमति जताई। मेयर ने बताया कि 40 वार्ड होने के कारण कूड़ा उठाने में दिक्कत हो रही है। ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के तहत राज्य वित्त आयोग से घर-घर जाकर कूड़ा उठाने के लिए 10 टेंपो और पांच ई-रिक्शा खरीदे जाने हैं। सदन ने इस प्रस्ताव पर सहमति दे दी।

मेयर ने बताया कि निगम के पास मुरादाबाद रोड पर पुराने ढेला पुल के पास पुराने ट्रंचिंग ग्राउंड की खाली भूमि पड़ी है। इस भूमि पर क्षेत्रवासियों की सुविधा के लिए पेट्रोल, डीजल, सीएनजी पंप और सर्विस सेंटर किराये के आधार पर लगाने का प्रस्ताव है। शासन से अनुमति मिलने पर आगे की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
मेयर ने बताया नगर निगम के पीछे निगम की दुकानें बनी हैं। वहां करीब छह करोड़ रुपये की लागत से बेस में पार्किंग, दोमंजिला दुकानें और तीसरी मंजिल पर रेस्टोरेंट बनाया जा सकता है। इस पर सदन ने कहा कि वहां स्थानीय पुराने दुकानदारों को प्राथमिकता दी जाए। वहीं अल्ली खां रोड पर बनी निगम की दुकानों के प्रथम तल पर दो दुकानें बनाने पर भी सदन ने सहमति जताई।

बैठक में मेयर ने बताया कि 281 निविदाओं में किए गए कार्यों में से राज्य वित्त के कुछ कार्य अभी अधूरे हैं। उन्होंने संबंधित ठेकेदारों से कहा कि वह सभी निर्माण कार्य जल्द पूरा करें। बैठक में 16 जनवरी 2023 को लाइसेंस शुल्क उपविधि में आंशिक संशोधन किया गया। कहा गया कि अब दुकान के क्षेत्रफल के मुताबिक लाइसेंस शुल्क लिया जाएगा। वहीं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम-2016 के तहत नगर निगम क्षेत्र में अधिक कूड़ा निकालने वाले रिजॉर्ट, फैक्टरी संचालक स्वयं कूड़ा निस्तारण करेंगे। नगर निगम की नीलाम चुंगी के स्थान पर संचालित हो रहीं व्यावसायिक गतिविधियों का किराया नियमानुसार लेने पर सदन ने अपनी सहमति दे दी।
बैठक में सहायक नगर आयुक्त यशवीर सिंह राठी, विनोद शाह, विकास शर्मा के अलावा पार्षद अनिल चौहान, राजू सेठी, वैशाली गुप्ता, डॉ. माजिद अली, सादिक हुसैन, मोनू चौधरी, अनिल कुमार, सुरेश सैनी, अनीता कांबोज, विनेश चौधरी, बीना नेगी आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *