पुलिस टीम ने छात्र-छात्राओं ने बताए अपराध से बचाव के तरीके
टनकपुर (चंपावत)। पुलिस की हेल्पलाइन टीम ने राजकीय इंटर कॉलेज और बालिका इंटर कॉलेज में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध, महिला सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। इस दौरान उत्तराखंड पुलिस ऐप और गौरा शक्ति ऐप की भी जानकारी दी गई। एसएसआई बीएस बिष्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम ने वर्तमान में विभिन्न माध्यमों से हो रहे साईबर अपराधों के बारे में बताते उससे बचाव के तरीके भी बताए। उन्होंने महिलाओं से जुड़े अपराध, यातायात के नियम और उत्तराखंड पुलिस एप और गौराशक्ति एप का महत्व बताते हुए उसे डाउनलोड करने का तरीका भी बताया। इस दौरान छात्र-छात्राओं को किताबें और बुकलेट भी वितरित की गई। बताया कि मुसीबत के वक्त पुलिस सहायता नंबर 112, 05965-230607, 9411112984, साइबर सेल सहायता नंबर 1930 कॉल करें या उत्तराखंड पुलिस एप के माध्यम से मदद ली जा सकती है।