मेरिट में यूएस नगर और नैनीताल का बजा डंका
हल्द्वानी। उत्तराखंड बोर्ड के हाई स्कूल और इंटर के परिणाम घोषित हो गए हैं। अगर मेरिट लिस्ट को देखें तो ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले का डंका बजा है। दोनों कक्षाओं की मेरिट में शामिल 467 में से 140 विद्याथीं इन्हीं दोनों जिलो से हैं। यूएस नगर के 95 और नैनीताल के 45 विद्यार्थियों ने मेरिट में स्थना बनाया।
पिछले साल की तुलना में श्रेष्ठता सूची में काफी सुधार दिखाई दिया है। पिछले वर्ष हाईस्कूल और इंटर में कुल 214 विद्यार्थी मेरिट में स्थान बनाने में सफल हुए थे जबकि इस बार 467 विद्यार्थी मेरिट में आए। इस बार 253 अधिक रहे। पिछले वर्ष मेरिट के मामले में चंपावत जिला सबसे आखिरी पायदान पर रहा था, इस बार भी यही स्थिति रही है।
हाईस्कूल इंटर कुल
ऊधमसिंह नगर 62 – 33 95
नैनीताल 26 19 45
उत्तरकाशी 34 10 44
देहरादून 29 08 37
टिहरी 31 03 34
अल्मोड़ा 22 12 34
हरिद्वार 21 13 34
चमोली 26 04 30
रुद्र्रप्रयाग 24 06 30
पिथौरागढ़ 21 08 29
बागेश्वर 22 03 25
पौड़ी 13 07 20
चंपावत 06 04 10