युवा उत्सव में विद्यार्थियों ने बिखेरे संस्कृति के रंग
टनकपुर (चंपावत)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम इंजीनियरिंग कॉलेज में तीन दिवसीय वार्षिक युवा महोत्सव अग्नि 2023 बृहस्पतिवार को संपन्न हो गया। समापन पर विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
तीन दिन तक चले वार्षिकोत्सव में छात्र-छात्राओं के बीच सांस्कृतिक, तकनीकी और खेल प्रतियोगिताएं हुईं। संस्थान के हॉबी क्लब की ओर से कलाम हाउस, रमन हाउस, भाभा हाउस और रामानुजन हाउस की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। तकनीकी प्रतियोगिता में जयंत मजूमदार की टीम, ग्राफिक डिजाइनिंग में कलाम हाउस, वाटर राकेट में प्रियांशु मिश्रा की टीम, पिक्तो में कविता कपकोटी की टीम, शॉर्ट फिल्म में सुरेंद्र दुबे की टीम, रिज मेकिंग में दिव्यांशु पांडे की टीम, फोटोग्राफी में राहुल कांडपाल की टीम, ट्रेजर हंट में विज्ञात बिष्ट की टीम विजेेता रही। फ्री फायर में उज्ज्वल भट्ट ने बाजी मारी। सांस्कृतिक प्रतियोगिता के तहत रंगोली बनाओ में रामानुजन हाउस, सोलो डांस में रमन हाउस, माइम प्ले में भाभा हाउस, गायन में रामानुजन हाउस, डांस में भाभा हाउस, स्केच व पोस्टर में रामानुजन हाउस, ग्रुप डांस में भाभा हाउस विजेता रहे।
इसके अलावा फुटबाल, वालीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज, टेबिल टेनिस आदि खेल के मुकाबले हुए। निदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने आयोजन में सहयोगियों का आभार जताया। संचालन अलशीफा साहबाज, आशीष, अजीत, यशस्विनी ने किया। आयोजन में नीतीश फुलेरा, सीमा लोहनी, सूरज सिंह, हिमांशु साह, आकांक्षा चौधरी, हिमानी खर्कवाल, ममता मेहरा, अंबिकेश यादव, दिनेश कुमार, प्रियंका पांडेय आदि ने सहयोग दिया।