रात को तेज हवा से पेड़ गिरे, 29 को सक्रिय होगा नया विक्षोभ
प्रदेश के मौसम में सक्रिय नए वेदर सिस्टम से बीती रात सीकर जिले में तेज अंधड़ चलने के बाद करीब आधे घंटे तक बारिश हुई। तेज हवाओं के साथ हुई इस बारिश से लोगों को गर्मी के मौसम में भी गुलाबी सर्दी का अहसास होने लगा। वही बीती रात अंधड़ चलने से सीकर के कई इलाकों में नुकसान भी हुआ है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सीकर में 29 मई तक बारिश और अंधड़ चलने की संभावना है।
सीकर के कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज सुबह न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री दर्ज किया गया है। जबकि इससे पहले गुरुवार को यहां न्यूनतम तापमान 19 डिग्री और अधिकतम तापमान 33 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं केंद्र पर बीते 12 घंटे में 18 एमएम बारिश दर्ज की गई है। हालांकि आज सुबह मौसम साफ है लेकिन मौसम विशेषज्ञों की मानें तो दोपहर बाद वापस मौसम बदल सकता है।
सीकर में रात करीब 8 बजे के लगभग पहले तो तेज अंधड़ चला। इस तेज अंधड़ की वजह से सीकर के कलेक्ट्रेट परिसर में जिला परिषद भवन के बाहर लगा सालों पुराना छायादार पेड़ गिर गया। हादसे के दौरान गनीमत रही कि पेड़ जिला परिषद की बिल्डिंग या फिर पास में खड़ी गाड़ियों पर नहीं गिरा। अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। सीकर के न्याय विभाग के कार्मिक सुरेंद्र ने बताया कि जहां पेड़ गिरा वहां से उनकी गाड़ी की दूरी केवल 5 फीट हो थी। यदि पेड़ गाड़ी पर गिरता तो लाखों रुपए का नुकसान हो जाता। इसके अलावा अन्य भी कई आसपास के इलाकों में टीनशेड गिरने जैसी घटनाएं सामने आई है। वही सीकर जिले के लोसल कस्बे में तो देर रात इतनी तेज हवा चली कि बारिश के बीच हवा ने पेड़ की मोटी टहनियों तक को हिला दिया।
वही जयपुर मौसम केंद्र की माने तो मौजूदा वेदर सिस्टम के असर से सीकर में 29 मई तक बारिश के साथ अंधड़ चलने की संभावना है। इस दौरान आंधी की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है। वही 29 मई से उत्तर पश्चिमी भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने जा रहा है। यदि यह विक्षोभ प्रभावी रहता है तो एक बात फिर राजस्थान में बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती है।