हाईस्कूल परीक्षाफल में दूसरे और इंटरमीडिएट में चौथे स्थान पर रहा बागेश्वर
बागेश्वर। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा में जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। हाईस्कूल परीक्षाफल में जिला दूसरे और इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम में चौथे स्थान पर रहा। हाईस्कूल में जिले के 91.61 और इंटर में 85.22 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। विवेकानंद विद्या मंदिर इंका मंडलसेरा की ज्योति जोशी ने हाईस्कूल और राइंका कांडा की प्रिया पांडेय ने इंटरमीडिएट में जिला टॉप किया। प्रदेश की वरीयता सूची में जिले से 25 विद्यार्थियों ने जगह बनाई है। मैरिट लिस्ट में हाईस्कूल के 22 और इंटर के तीन विद्यार्थी शामिल हैं।
जिले से हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में 1933 छात्र और 1980 छात्राओं समेत कुल 3913 विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें 1728 छात्र और 1857 छात्राओं समेत कुल 3585 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 2080 छात्र और 2167 छात्राओं समेत कुल 4247 विद्यार्थी शामिल हुए। इनमें 1757 छात्र और 1888 छात्राओं समेत कुल 3645 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में प्रदेश की श्रेष्ठता सूची में 21 विद्यार्थी विद्या भारती के विद्यालयों के हैं। राइंका कांडा, राइंका पोथिंग, नेशनल मिशन इंटर कॉलेज बागेश्वर और मां उमा बाल विद्या शिक्षा सदन कपकोट से एक-एक विद्यार्थी शामिल हैं।
हाईस्कूल की बोर्ड परीक्षा में विवेकानंद विद्या मंदिर की छात्रा ज्योति जोशी ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रदेश में पांचवां और जिले में पहला स्थान हासिल किया है। इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में राइंका कांडा की छात्रा प्रिया पांडेय ने 94.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में 14वां और जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है।