हाईस्कूल में निकिता, इंटर में दिवाकर ने किया जिला टॉप
अल्मोड़ा। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षाफल बृहस्पतिवार को घोषित हुआ। हाईस्कूल में जीआईसी श्रीखेत की निकिता तिवारी ने 96.60 प्रतिशत और इंटरमीडिएट में विवेकानंद इंटर कॉलेज रानीधारा अल्मोड़ा के दिवाकर जोशी ने 94.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया।
इसके अलावा प्रदेश की टॉप-25 मैरिट सूची में जिले के 33 विद्यार्थियों ने नाम दर्ज कराकर गौरव बढ़ाया है। बारिश के बीच नंबरों की बरसात होने से विद्यार्थी खुशी से झूम उठे। इस दौरान सफल विद्यार्थियों के घर और स्कूल में उत्सव का माहौल रहा। सभी ने एक-दूसरे को मिठाई बांटकर खुशी जताई।
विद्यार्थी बृहस्पतिवार सुबह से ही परिणाम घोषित होने का बेसब्री से इंतजार करते रहे। जैसे ही परिणाम घोषित हुआ विद्यार्थियों के साथ ही जिले में खुशी की लहर दौड़ गई। जिले में हाईस्कूल का परीक्षाफल 88.78 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का 87.33 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल की टॉप-25 सूची में जिले के 21 जबकि इंटरमीडिएट में जिले के 12 विद्यार्थियों को स्थान मिला है।
जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूल के विद्यार्थियों ने भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए मैरिट सूची में नाम दर्ज कराया है।हाईस्कूल की जिला टॉपर रहीं निकिता ने कुल 483 अंक, इंटर के जिला टॉपर दिवाकर जोशी ने 500 में से 474 अंक प्राप्त किए हैं। सफल विद्यार्थियों के घरों में बधाई देने वालों की भीड़ जुटी रही।