अल्मोड़ा में पानी बांट रहे छह टैंकर
अल्मोड़ा। जिले के विभिन्न हिस्सों में पेयजल संकट गहरा गया है जिससे लोग परेशान हैं। पेयजल संकट से जूझ रहे प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को जल संस्थान टैंकर से पानी बांटकर राहत पहुंचा रहा है। जल संस्थान ने सात टैंकर से पानी बांटकर पांच हजार से अधिक की आबादी को राहत पहुंचाई।
नगर के ब्राइट एंड कॉर्नर समेत लमगड़ा, दुर्गानगर, डीनापानी क्षेत्र में रविवार को पेयजल आपूर्ति ठप रही जिससे इन क्षेत्रों की पांच हजार से अधिक की आबादी को परेशानी झेलनी पड़ी। ऐसे में जल संस्थान ने टैंकर से पेयजल आपूर्ति की। टैंकर देखते ही लोग खाली बर्तनों के साथ मौके पर पहुंचे। घंटों इंतजार के बाद पानी मिलने से लोगों ने राहत महसूस की। इन स्थानों पर सात टैंकर से रविवार को पेयजल आपूर्ति की गई।
जल संस्थान के ईई अरुण कुमार सोनी ने कहा कि लोगों को पर्याप्त पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। प्रभावित क्षेत्रों में पेयजल उपलब्ध कराने के गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं।