Fri. Nov 8th, 2024

इंटर और हाईस्कूल के मेधावी छात्र-छात्राएं सम्मानित

उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में अव्वल अंक प्राप्त करने वाले विभिन्न स्कूलों के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।

एमएसके राजकीय इंटर कॉलेज स्यूंसी में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानाचार्य जगतराम लखेड़ा ने 96.20 प्रतिशत अंकों के साथ प्रदेश की मेरिट सूची में 14वां स्थान और पौड़ी जिले में पांचवां स्थान हासिल करने वाले छात्र अजय बिष्ट को सम्मानित किया। वहीं गाड़ीघाट स्थित जेपी इंटर कालेज में प्रधानाचार्य कैलाश चंद्र कुकरेती ने हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने पर अभिनव वर्मा, सक्षम, यश डुकलान, प्रगति डोबरियाल, सुदर्शन जुयाल, पलक रावत, तनुजा भंडारी, तनीषा, आयुष कोटनाला, अनूप कुमार, गौरंग, वर्षा मिश्रा, कनिका घिल्डियाल, शौर्य, अलवीरा, हिमांशु नेगी के अलावा इंटरमीडिएट में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले हरीश, सकीना, मीनाक्षी नौगांई, अभिषेक पोखरियाल, आयुष जोशी, हेमलता बिष्ट, अंजलि, शीतल रावत, तब्बसुम, सोनाषी शर्मा, पंकज प्रसाद को सम्मानित किया। वहीं जनता इंटर कालेज कांडाखाल लंगूर में प्रधानाचार्य सोमप्रकाश कंडवाल ने इंटर की शिखा तोमर, सिमरन और हाईस्कूल के आर्यन बिस्ट को सम्मानित किया। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में विद्यालय का परीक्षा परिणाम 91 प्रतिशत और इंटर में 82 प्रतिशत रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *