छोटे पॉलीहाउस के लिए 80 फीसदी अनुदान
रुद्रपुर। किसानों की आय दोगुनी करने के लिए अब 100 से 500 वर्ग मीटर तक पॉलीहाउस की स्थापना पर 80 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। जिले में पहले सिर्फ 100 वर्ग मीटर तक पॉलीहाउस के लिए ही अनुदान रखा गया था। नाबार्ड की ग्रामीण अवसंरचना विकास निधि (आरआईडीएफ) की ओर से वर्ष 2026 तक जिले में 1,94,000 वर्गमीटर तक पॉलीहाउस की स्थापना के लिए लक्ष्य रखा गया है।
पॉलीहाउस में फूल और सब्जियों का वैज्ञानिक तकनीकों से उत्पादन के लिए उद्यान विभाग किसानों को बढ़ावा दे रहा है। इसके तहत प्रत्येक गांव में पांच-पांच क्लस्टर का चयन कर पॉलीहाउस बनाए जाएंगे। इनमें उत्पादित जरबेरा, लिलियम, डेजी, गुलाब आदि फूल, टमाटर, शिमला मिर्च, बैगन, लौकी आदि उत्पादित फसलों का विपणन सहकारिता विभाग के तहत आने वाले पैक्स, एनआरएलएम, एफपीओ के जरिये किया जाएगा।
वहीं उद्यान विभाग की ओर से किसानों को वैज्ञानिक तकनीक, भंडारण, विपणन आदि के संबंध में निशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। पॉलीहाउस की स्थापना के लिए महिला समूहों को प्राथमिकता दी जाएगी। एक समूह में चार से पांच किसान होने चाहिए। जिला स्तरीय समिति ऐसे क्लस्टर का चयन करेंगी जिनके रोडहेड से नजदीक पॉलीहाउस और सिंचाई के लिए पानी की उपलब्धता और बागवानी का अनुभव प्राप्त हो।
आरआईडीएफ योजना के तहत क्लस्टर आधारित पॉलीहाउस की स्थापना के प्रस्ताव को स्वीकृति मिल गई है। इसके तहत यूएस नगर जिले में भी वर्ष 2026 तक 1,94,000 वर्गमीटर तक पॉलीहाउस की स्थापना की जाएगी। इसके लिए जिले में करीब सत्ताईस करोड़, साठ लाख रुपये के प्रस्ताव में स्वीकृति मिल गई है। -भावना जोशी, मुख्य उद्यान अधिकारी