पांच जून से शुरू होगी आरटीई की प्रवेश प्रक्रिया
काशीपुर। शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत अपवंचित और कमजोर वर्ग के बच्चों को निजी मान्यता प्राप्त विद्यालय में मुफ्त प्रवेश दिलाया जाएगा। इसके तहत पहली कक्षा में प्रवेश के लिए आरटीई पोर्टल पर 1,349 लोगों ने आवेदन किया जबकि 1,202 लोगों ने उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आवेदन पत्र जमा कराए हैं। अंतिम तिथि तक 147 लोगों ने आवेदन जमा नहीं कराए।
बीईओ आरएस नेगी ने बताया कि आरटीई की तहत सत्र 2023-24 में एक मई से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। इस वर्ष पिछले वर्ष के सापेक्ष कम आवेदन हुए हैं। वर्ष 2022-23 में 1,501 लोगों ने आवेदन किया था। इनमें से 1,092 बच्चों ने प्रवेश लिया था।
बीईओ नेगी ने बताया कि विद्यालयों में प्रवेश के लिए लॉटरी प्रक्रिया दो जून को होगी। इसके बाद चार जून को लॉटरी का परिणाम उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर चस्पा होगा। उसी दिन से पोर्टल पर भी परिणाम उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि परिणाम घोषित होने के बाद निजी विद्यालयों में पांच से 15 जून तक प्रवेश प्रक्रिया होगी। उन्होंने बताया कि सभी निजी स्कूल संचालकों को निर्देशित किया जा रहा है कि वह आरटीई में प्रवेश करने के बाद उसकी सूचना पोर्टल और कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे