Fri. Nov 8th, 2024

रानीखेत क्रिकेटर्स ने मेहरा स्पोर्ट्स को हराकर जीती प्रतियोगिता

रानीखेत (अल्मोड़ा)। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा की ओर से हल्द्वानी में चल रही अंडर-19 बालक वर्ग क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में रानीखेत क्रिकेटर्स ने मेहरा स्पोर्ट्स अकादमी की टीम को 162 रन से हरा दिया।

रानीखेत क्रिकेटर्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी कर मानव यादव के 51, मयंक बिष्ट के 50 रन की बदौलत 40 ओवर में सात विकेट खोकर 238 रन बनाए। मंजुल रौतेला और अमन बिष्ट ने दो-दो विकेट हासिल किए। 238 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेहरा स्पोर्ट्स की टीम 22.4 ओवर में मात्र 76 रनों पर ऑल आउट हो गई। रानीखेत क्रिकेटर्स के लिए तुल्यांश राय ने पांच विकेट झटके। वंशज जोशी, अमित बिष्ट ने निर्णायक और निखिल ने स्कोरर की भूमिका निभाई।

मुख्य अतिथि क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के पूर्व कोषाध्यक्ष दीपक मेहरा और विवेक अग्रवाल ने खिलाड़ियों को पुरस्कार बांटे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष हेमंत बिष्ट, सचिव हर्ष गोयल, जिला नैनीताल क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष कमल पपने, लीला कांडपाल, किशन अनेरिया, जगमोहन बगडवाल, एडवोकेट महेश सुयाल, नीरज भट्ट, निश्चल जोशी, आनंद बिष्ट, मनोज भट्ट, त्रिलोक जीना, पंकज गुरुरानी, विजय कुकशाल, गिरीश मेलकानी, कैलाश मेहरा, शंकर एवं अभिषेक आदि थे। हर्ष गोयल ने बताया कि सभी मैच के प्रदर्शन के आधार पर 36 खिलाड़ियों का चयन दूसरे चरण के लिए किया गया है। इनके बीच प्रतिस्पर्धा होगी। इसके बाद जिले की 15 सदस्यीय टीम का चयन किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *