रानीखेत में नगर पालिका की उम्मीद
रानीखेत (अल्मोड़ा)। रानीखेत छावनी के नागरिक क्षेत्र को नगर पालिका में शामिल करने के लिए 73 दिनों से लोग धरने पर बैठे हैं। उनके समर्थन में जनप्रतिनिधि भी अपने स्तर से प्रयास कर रहे हैं। क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने इस मामले में देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। विधायक ने बताया कि मुख्यमंत्री ने समस्या सुलझाने का आश्वासन दिया है। इससे पहले विधायक ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से भी मुलाकात की थी।
विधायक डॉ. नैनवाल ने पत्रकारों को बताया कि रानीखेत कैंट क्षेत्र में लोगों को कई परेशानियां हो रहीं हैं। लोग वर्षों से नागरिक क्षेत्र को नगर पालिका में शामिल करने की मांग कर रहे हैं। लोगों की समस्या सुलझाने के लिए उन्होंने सीएम धामी से मुलाकात कर कैंट क्षेत्र के नागरिकों की परेशानी बताई। विधायक ने बताया कि यह कार्य केंद्र सरकार के स्तर से होना है। मुख्यमंत्री ने कुछ औपचारिकताओं को पूरी करने के बाद प्रस्ताव केंद्र सरकार को प्राथमिकता के साथ भेजने का आश्वासन दिया है।
आश्वासन समिति के सदस्य विधायक डॉ. नैनवाल ने बताया कि राजकीय अस्पताल रानीखेत में सीटी स्कैन, एनआईसीयू और एमआरआई की घोषणा भी उन्होंने मुख्यमंत्री से करवाई थी। सीटी स्कैन और एनआईसीयू के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया चल रही है। तब तक सीटी स्कैन की तात्कालिक सेवा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है। शीघ्र ही रोडवेज बस स्टेशन का आधुनिकीकरण कर वहां पार्किंग भी बनाई जाएगी। उनके साथ भाजपा नगर अध्यक्ष मनीष चौधरी, प्रधान मंजीत भगत, विधायक प्रतिनिधि ललित मेहरा, वरिष्ठ नेता मोहन नेगी, दीप भगत, गिरीश भगत, दर्शन बिष्ट, आदि थे।