राष्ट्रीय स्कूल गेम्स में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम
लालकुआं। स्कूल स्पोर्ट्स एंड कल्चरल एक्टिविटीज फेडरेशन की ओर से सातवें राष्ट्रीय स्कूल गेम्स शनिवार से चाइल्ड सेक्रेड सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शुरू हुए। तीन दिनी प्रतियोगिता में जम्मू, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड और दिल्ली एनसीआर के खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में दमखम दिखाया।
स्कूल गेम्स का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीओ लालकुआं संगीता और एसोसिएशन के महासचिव जेपी वर्मा, विद्यालय अध्यक्ष बीसी भट्ट, प्रबंधक बसंत पांडे, कास्टिंग डायरेक्टर मनोज रमोला, मैनेजमेंट डायरेक्टर सुनीता पांडे, जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला और उत्तराखंड के संयोजक हेमंत जोशी ने किया। सीओ संगीता ने कहा कि खेलों से बच्चों में स्वस्थ रहने के साथ शिक्षा के प्रति जागरूकता का बोध होता है। फेडरेशन के महासचिव जेपी वर्मा ने बताया कि प्रथम दिवस टी-10 क्रिकेट चैंपियनशिप, लेग क्रिकेट चैंपियनशिप, योगासन, कराटे, जूडो, एथलेटिक्स का आयोजन किया। खेलों में निर्णायक की भूमिका में मुख्य रूप से तेजस चौधरी, सेमखान, गुलशन कुमार, शाहबान खान, कुलदीप, निर्भय कुमार आदि थे।