हल्द्वानी। परिवहन निगम के नैनीताल परिमंडल में हल्द्वानी बस डिपो ने फिर कमाई का रिकार्ड बनाया है। डिपो ने 44 लाख से ज्यादा की कमाई की है। दो अन्य डिपो छोड़कर बाकी सभी डिपो घाटे में रहे हैं।
नैनीताल परिमंडल में हल्द्वानी डिपो ने अप्रैल में 48.96 लाख रुपये की कमाई की है। डिपो ने फिर से लाभ में रहने का रिकार्ड बनाया है। अप्रैल में पर्यटन सीजन का होने का लाभ हल्द्वानी डिपो ने उठाया। खासतौर से हल्द्वानी से नैनीताल और दिल्ली के लिए बसों में काफी भीड़ रही। रुद्रपुर डिपो ने 32.86 लाख रुपये कमाए। इसके अलावा अल्मोड़ा डिपो ने 73 हजार रुपये और काशीपुर डिपो ने 52 हजार रुपये का लाभ कमाया। अन्य डिपो जैसे भवाली, रानीखेत, काठगोदाम, रामनगर डिपो घाटे में रहे हैं। इधर, अनुबंधित बसों ने लाभ कमाया है। किसी भी डिपो से चलने वाली अनुबंधित बस घाटे में नहीं रही।
हल्द्वानी डिपो के एआरएम सुरेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि डिपो के सभी कर्मचारियों और चालक-परिचालकों की मेहनत से हल्द्वानी डिपो लाभ में चल रहा है।