IPL 2023: क्या यह धोनी का आखिरी आईपीएल? संन्यास को लेकर इस सीजन में कब क्या बोले चेन्नई के कप्तान
महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल के 16वें सीजन के फाइनल में चेन्नई सुपरकिंग्स को पांचवीं बार चैंपियन बनाने उतरेंगे। सोमवार (29 मई) को खिताबी मुकाबले में चेन्नई का सामना गुजरात टाइटंस से होगा। धोनी अगर इस मैच को जीत लेते हैं तो वह अपनी टीम को पांचवीं बार चैंपियन बना देंगे। माना जा रहा है कि 41 साल के इस खिलाड़ी का यह आईपीएल में आखिरी मैच होगा। इसके बाद वह संन्यास ले लेंगे। हालांकि, धोनी ने खुद ही सीजन में कई बार संन्यास की खबरों को गलत बताया।
धोनी का यह आईपीएल में 250वां मैच होगा। वह 250 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे। धोनी ने अगस्त 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 2019 से आईपीएल में उन्हें कई बार पूछा गया कि वह कब इस टूर्नामेंट से संन्यास लेंगे। धोनी ने हर बार इन खबरों को गलत साबित किया और अगले सीजन में खेलते नजर आए। अब देखना है कि धोनी अगली बार आते हैं या नहीं
21 अप्रैल: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई के घरेलू मैदान चेपक स्टेडियम में जीत के बाद कहा था कि यह उनके करियर का आखिरी दौर है। धोनी ने कहा था, ”चाहे मैं जितना भी लंबा खेलूं, लेकिन यह मेरे करियर का आखिरी चरण है। इसका लुत्फ उठाना जरूरी है। दो साल बाद प्रशंसकों को यहां आकर देखने का मौका मिला है। यहां आकर अच्छा लग रहा है। दर्शकों ने हमें बहुत प्यार और स्नेह दिया है।”
23 अप्रैल: कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में धोनी को काफी समर्थन मिला। उन्होंने मैच के बाद कहा, ”मैं यहां के दर्शकों का धन्यवाद कहना चाहता हूं। वह इतनी संख्या में आकर शायद मुझे विदाई देना चाहते हैं।
तीन मई: लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ टॉस के समय न्यूजीलैंड के कमेंटेटर डैनी मॉरिसन ने संन्यास को लेकर पूछा तो धोनी ने मजेदार जवाब दिया था। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा था, ”आपने फैसला किया है कि यह मेरा आखिरी आईपीएल है, मैंने नहीं।” धोनी के इस बयान से उनके फैंस काफी खुश हुए। प्रशंसकों में इस बात की उम्मीद जगी कि चेन्नई के कप्तान अगले सीजन में दिखाई दे सकते हैं।
23 मई: क्वालिफायर में चेन्नई ने गुजरात को हरा दिया। चेन्नई में यह धोनी की टीम का सीजन में आखिरी मैच था। पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कमेंटेटर हर्षा भोगले ने धोनी से संन्यास को लेकर सवाल भी पूछे। इस पर सीएसके के कप्तान ने कहा कि उनके पास फैसला करने के लिए आठ-नौ महीने का वक्त बचा है। ऐसे में वह फैसले को लेकर जल्दबाजी नहीं करना चाहते।