बौर जलाशय में पैरा सेलिंग के संचालन के लिए देहरादून से आया एक आवेदन
रुद्रपुर। बौर जलाशय में पैरा सेलिंग बोट के संचालन के लिए पर्यटन विभाग को देहरादून से एक आवेदन आया है। आवेदनकर्ता ने पैरा सेलिंग बोट संचालन के लिए डीएम से अनुमति मांगी है।
सरकार के 13 जिले 13 डेस्टिनेशन में शामिल बौर जलाशय में पर्यटन विभाग की ओर से पर्यटकों को साहसिक गतिविधियों के रूप में स्कूटी मोटर बोट, क्याक बोट, सेल बोट (हवा के सहारे बड़े पर्दे से चलने वाली बोट), पैडल बोट आदि की सुविधा दी जा रही है। अब जिला प्रशासन की ओर से पैरा सेलिंग के संचालन की भी सुविधा दी जा रही है। जिला साहसिक पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या ने बताया कि आवेदनकर्ता को लाइसेंस के लिए डीएम के समक्ष फाइल दी गई है। लाइसेंस मिलने के बाद पैरासेलिंग बोट का संचालन शुरू हो जाएगा