जाखनी उप्रेती गांव में दो टीम दिन-रात कर रहीं गश्त
पिथौरागढ़। गंगोलीहाट के जाखन उप्रेती गांव के गितोड़ तोक में तेंदुए के हमले में हुई बालक की मौत के बाद वन विभाग ने गश्त तेज कर दी है। वन कर्मियों को गश्त करता देख ग्रामीणों का भी हौसला बढ़ा है। महिलाएं घास लेने जंगल में जाने लगी हैं। विभाग का दावा है कि हमलावर तेंदुआ आसपास के ही खेतों में छुपा है। उसके जल्द पिंजरे में कैद होने की संभावना जताई जा रही है।
4 मई को तेंदुए के हमले में गांव का चार वर्षीय यश गंभीर रूप से घायल हो गया था। बाद में हायर सेंटर ले जाते समय बालक ने दम तोड़ दिया था। विधायक फकीर राम टम्टा और वन विभाग के एसडीओ ज्वाला प्रसाद गौड़ ने गांव में पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की। बीते दिन गितोड़ में घटनास्थल के पास पिंजरा भी लगा दिया गया है। साथ ही आसपास के क्षेत्रों में छह कैमरे लगाए गए हैं। वन विभाग के 20 कार्मिकों की टीम भी क्षेत्र में दिन-रात गश्त कर रही है। वन क्षेत्राधिकारी मनोज सनवाल ने बताया कि गश्त के बाद ग्रामीणों की आवाजाही बढ़ी है। ग्रामीणों से बच्चों को स्कूल भेजने का भी अनुरोध किया जा रहा है।
बाक्स
तेंदुए की सूचना ने टीम को छकाया
पिथौरागढ़। ग्रामीणों में खौफ इस कदर हावी है कि वह बिल्ली को भी तेंदुआ समझ रहे हैं। बीते दिन एक ग्रामीण के घर में बिल्ली घुस गई। उन्होंने वन विभाग को सूचना देकर कहा कि तेंदुआ घुस आया है। इस पर आननफानन टीम मौके पर पहुंची। टीम ने चारों ओर से घर को घेर लिया। बाद में घर से बिल्ली निकलने पर सबने राहत की सांस ली।