शिकारियों के फंदे में फंसी बाघिन के मामले में होगी उच्च स्तरीय जांच, मामले की रिपोर्ट तलब
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की कालागढ़ रेंज में शिकारियों के फंदे में फंसी बाघिन के मामले को शासन ने गंभीरता से लेते हुए चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन (सीडब्ल्यूएलडब्ल्यू) से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। वहीं इस मामले में प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक की ओर से मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) नरेश कुमार को जांच सौंपी गई है।
शिकारियों की संलिप्ता समेत मामले की हर बिंदु से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ, चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन और निर्देश कॉर्बेट को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं, यदि किसी भी स्तर पर किसी कर्मचारी या अधिकारी की लापरवाही सामने आती है तो तत्काल कड़ी कार्रवाई करें। उधर, देर शाम प्रमुख वन संरक्षक अनूप मलिक की ओर से इस मामले में मुख्य वन संरक्षक (सीसीएफ) नरेश कुमार को जांच सौंप दी गई। उन्हें जल्द से जल्द जांच पूरी कर रिपोर्ट देने को कहा गया है