35 कैमरे और 40 कर्मी रखेंगे बाघ पर नजर
भीमताल (नैनीताल)। नौकुचियाताल के चनौती गांव में बाघ दिखाई देने के बाद से ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। ग्रामीणों ने वन विभाग से बाघ के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
विभाग की ओर से अब बाघ के कुनबे पर नजर बनाए रखने के लिए ड्रोन की मदद ली जाएगी। 35 कैमरे भी विभाग की ओर से लगा दिए गए हैं। क्षेत्र में 40 वनकर्मी सुबह और शाम के समय गश्त कर लोगों से अकेले घर से बाहर नहीं निकलने की अपील कर रहे हैं। वन क्षेत्राधिकारी विजय मेलकानी ने बताया कि बाघ के कुनबे पर नजर रखने के लिए ड्रोन और 35 कैमरे लगाए गए हैं। बुधवार को दूसरे नर बाघ का मल-मूत्र जंगल में डाला जाएगा। उन्होंने लोगों से जंगल में नहीं जाने की अपील की है। इस दौरान वन दरोगा किशन भगत, जीवन सिंह रजवार आदि मौजूद रहे।