Fri. Nov 8th, 2024

वित्तीय वर्ष में प्रदेश में लगेंगे पांच हजार उद्योग

हल्द्वानी। उद्योग विभाग को इस बार प्रदेश में पांच हजार उद्योग लगाने का लक्ष्य मिला है। महानिदेशालय उद्योग की ओर से मुख्यमंत्री स्वरोजगार के तहत अलग अलग जिलों को दिए गए लक्ष्य को वित्तीय वर्ष में पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं

उद्योग निदेशालय से जारी सूची में सबसे ज्यादा उद्यम लगाने का लक्ष्य कुमाऊं में नैनीताल, ऊधमसिंह नगर और गढ़वाल में हरिद्वार, देहरादून और पौड़ी गढ़वाल को मिला है। निदेशालय की ओर से लक्ष्य प्राप्ति समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए गए हैं।

जिला – निर्धारित लक्ष्य

अल्मोड़ा – 400

बागेश्वर – 300

चंपावत – 300

चमोली – 400

देहरादून – 450

हरिद्वार – 450

नैनीताल – 450

पौड़ी गढ़वाल – 450

पिथौरागढ़ – 350

रुद्रप्रयाग – 300

टिहरी गढ़वाल – 350

उधमसिंह नगर – 450

उत्तरकाशी – 350

रोजगार के लिए बैंकों से स्वीकृत हुए ऋण

हल्द्वानी। बेरोजगारों को उद्यम खोलने के लिए जिला उद्योग विभाग की ओर से ऋण स्वीकृति के लिए बैंकों को भेजे आवेदनों में 116 प्रस्ताव स्वीकृत हो गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन में भी 80 आवेदन स्वीकृत हुए हैं। छोटे उद्यमियों के लिए शुरु की गई मुख्यमंत्री नैनो योजना में स्वरोजगार के लिए 50 हजार रुपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जाता है। योजना के तहत उद्यमी कारपेंटर, मोबाइल रिपेयर सेंटर, फल, सब्जी समेत छोटे उद्योग को खोल सकता है। वहीं मुख्यमंत्री रोजगार योजना में उद्योग के लिए 25 लाख और सर्विस क्षेत्र में 10 लाख तक का ऋण दिया जाता है। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में उद्योग खोलने के लिए 50 लाख और सर्विस क्षेत्र में 20 लाख रुपये तक का ऋण लिया जा सकता है।

निदेशालय से मिले निर्देश के बाद उद्योग विभाग ने लक्ष्य प्राप्ति की तैयारी शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री रोजगार योजना में बैंकों को 171 आवेदन भेजे थे। इसमें पिछले वर्ष के आवेदन भी शामिल हैं जिसमें ऋण वितरण नहीं हुआ था। वहीं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना में 89 आवेदनों में से 80 आवेदन बैंकों से स्वीकृत हुए हैं। -सुनील कुमार पंत, महाप्रबंधक जिला उद्योग, नैनीताल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *