Fri. Nov 8th, 2024

काशीपुर और रुद्रपुर में बढ़ रहा वायु प्रदूषण

काशीपुर। ऊधमसिंह नगर के बड़े शहर रुद्रपुर और काशीपुर में वायु प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है। दोनों शहरों में दिनोंदिन बढ़ते यातायात का दबाव और फैक्ट्रियों से निकलने वाले धुंए से वायु में जहर घुल रहा है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक बीते तीन महीने के दौरान दोनों शहरों में वायु प्रदूषण का ग्राफ बढ़ा है।

विभाग की ओर से वायुमंडल में सूक्ष्म कणों की मात्रा नापने के लिए काशीपुर और रुद्रपुर के सरकारी अस्पताल में उपकरण लगाए गए हैं। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी नरेश गोस्वामी ने बताया प्रत्येक महीने इन उपकरणों के माध्यम से वायुमंडल में प्रदूषण की मात्रा जांची जाती है। बताया कि जनवरी में काशीपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्शन (एक्यूआई) 112 और रुद्रपुर में 113 था। फरवरी माह में एक्यूआई काशीपुर का 117 और रुद्रपुर में 115 था। मार्च में एक्यूआई काशीपुर का 116 और रुद्रपुर में 118 था। उन्होंने बताया मानक के मुताबिक नार्मल पर्टीकुलेट मेटर 100 है लेकिन इन महीनों में धूलकण, वाहनों की आवाजाही, निर्माण कार्य, सड़क की धूल, फैक्ट्री का धुआं अधिक होने से वायु प्रदूषण सामान्य से कुछ अधिक हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *