विज्ञान के मेधावी छात्रवृत्ति से शोध कार्य करेंं
एचएनबी गढ़वाल केंद्रीय विवि के एसआरटी परिसर बादशाहीथौल में जीव विज्ञान में कॅरियर परिपेक्ष्य अवसर बनाम चुनौतियां विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कहा गया कि विज्ञान के मेधावी छात्रवृत्ति से शोध कार्य कर सकते हैं।
शुक्रवार को परिसर निदेशक प्रो. एए बौड़ाई ने चैपरोंस पीपल एकेडमी देहरादून के सहयोग से आयोजित कार्यशाला की शुरुआत की। उन्होंने जीव विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में नवीनतम विकास और इसकी आवश्यकताओं पर जानकारी दी। कार्यशाला के संयोजक प्रो. एनके अग्रवाल ने आयोजन के लक्ष्य और महत्व की जानकारी दी। बायजूस के पूर्व फैकल्टी डॉ. ललित पाल ने जीव विज्ञान के विशाल क्षेत्र में करियर के अवसरों को विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि मेधावी छात्र विज्ञान में मिलने वाली छात्रवृति से शोध कार्य करें। मत्स्य विभाग के निरीक्षक आमोद नौटियाल ने मत्स्य पालन में सरकार की योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर उप अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एमएसएम नेगी, डॉ. जेडीएस नेगी, हंसराज बिष्ट, प्रो. सुबोध कुमार, डॉ. एलआर डंगवाल, डॉ. शुभदीप मिस्त्री, डॉ. भारत भूषण शर्मा, डॉ. रविंद्र सिंह असवाल, डीपी थपलिया और होशियार सिंह आदि मौजूद रहे