समय-समय पर दिया जाता माउंटेन साइकिलिंग का प्रशिक्षण
बागेश्वर। बागेश्वर में साइकिलिंग को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग के प्रयास समय-समय पर सामने आते रहते हैं। विभाग जिले में माउंटेन टेरेन बाइकिंग का प्रशिक्षण युवाओं को देता है।
जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति चंद्र आर्या ने कहा कि जिले में एमटीबी को लेकर रुझान बढ़ रहा है। विभाग के सहयोग से साइकिलिंग के शौकीन लोगों को रियायत पर माउंटेन टेरेन बाइक उपलब्ध कराई गई हैं। समय-समय पर प्रशिक्षुओं को साइकिलिंग का प्रशिक्षण विभाग देता है। साइकिलिंग को साहसिक पर्यटन से जोड़ने की दिशा में गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं।
दौड़भाग वाली जिंदगी में लोग स्वयं को स्वस्थ रखने के लिए नित्य साइकिलिंग का शौक पाल रहे हैं। बागेश्वर जिला मुख्यालय के साथ घाटी वाले इलाकों में बच्चे स्कूल जाने के लिए साइकिल का प्रयोग करने लगे हैं। नित्य साइकिलिंग करने से काफी अच्छा शारीरिक अभ्यास होता है। जिला प्रशासन और अन्य संस्थाएं भी समय-समय पर साइकिल प्रतियोगिता का आयोजन कर लोगों को साइकिलिंग के लिए प्रेरित करते हैं।