उफल्डा से श्रीकोट तक बिछेगी सीवर लाइन
नगर निगम क्षेत्र में उफल्डा से श्रीकोट तक सीवर लाइन बिछाने की कवायद शुरू हो गई है। कार्यदायी संस्था निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई (गंगा) पेयजल निगम ने डीपीआर (विस्तृत प्राक्कलन आख्या) बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिए हैं। नगर के अभी लगभग 17 प्रतिशत हिस्से में सीवर लाइन बिछी हुई है। इकाई अब लगभग 55 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन बिछाएगी।
लगभग 12 साल पूर्व श्रीनगर शहर में कुछ क्षेत्रों मेंं ही सीवर लाइन बिछाई गई थी। आधी-अधूरी बिछी सीवर लाइन से शहर की समस्या हल नहीं पाई। स्थिति यह है कि एक ही मोहल्ले में एक गली में सीवर लाइन है, तो दूसरे में नहीं है। इस बीच नगर निगम का विस्तार डांग, उफल्डा और श्रीकोट तक हो गया। ऐसे में पूरे क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने की आवश्यकता महसूस की जा रही है। दो साल पूर्व मुख्यमंत्री ने नगर में सीवर योजना के विस्तारीकरण की घोषणा की थी। इसे देखते हुए निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई (गंगा) ने प्रारंभिक सर्वेक्षण कर लगभग 55 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन बिछाने की योजना बनाई है।
इकाई के परियोजना प्रबंधक रविंद्र सिंह ने बताया कि अभी शहर में लगभग 12 किलोमीटर लंबी लाइन बिछी है। अब 55 किमी लाइन बिछाई जानी है। इसके अलावा 15 नाले टेप किए गए हैं। डीपीआर बनाने के लिए फर्मों से आवेदन मांगे गए हैं। घरों की जरुरतों के हिसाब से योजना बनेगी। उन्होंने बताया कि इसमें उफल्डा से श्रीकोट तक के सभी मोहल्ले जुड़़ेंगे।