ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में दिख सकती कोहली-पुजारा के बीच रोचक जंग, टीम इंडिया को मिल सकता फायदा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले हफ्ते 7 जून से खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के दूसरे संस्करण के फाइनल मुकाबले के शुरू होने का इंतजार सभी फैंस काफी बेसब्री से कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच में यह ऐतिहासिक मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा. इस मैच में दोनों टीमों के कई बड़े खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें रहने वाली हैं. टीम इंडिया की तरफ से विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा का बल्ले से प्रदर्शन बेहद महत्वपूर्ण रहेगा.
विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा दोनों ही खिलाड़ियों का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट फॉर्मेट में काफी बेहतरीन रिकॉर्ड अभी तक देखने को मिला है. वहीं इस फाइनल मुकाबले में कोहली और पुजारा के बीच में एक रोमांचक जंग भी देखने को मिल सकती है. चेतेश्वर पुजारा ने साल 2010 में टेस्ट डेब्यू करने के बाद से अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्ट मैचों में 50.83 के औसत से 2033 रन बनाए हैं. वहीं विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 टेस्ट मैचों में 48.27 के औसत से 1979 रन बनाए हैं.
दोनों खिलाड़ियों के बीच में इस फाइनल मुकाबले में एक रोमांचक जंग देखने को मिल सकती है. इसका लाभ भारतीय टीम को मिल सकता है. अभी पुजारा इस मामले में कोहली से 54 रन आगे हैं. लेकिन कोहली के फॉर्म के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उनसे सभी फैंस एक बड़ी पारी की उम्मीद कर रहे हैं. वहीं पुजारा भी पिछले 2 महीने से काउंटी क्रिकेट में खेलते हुए अपने फॉर्म में होने के पहले ही संकेत दे चुके हैं.
द ओवल मैदान पर अब तक दोनों टीमों का रहा ऐसा रिकॉर्ड
लंदन के द ओवल मैदान पर खेले जाने वाले इस मुकाबले से पहले दोनों टीमों का इस मैदान पर रिकॉर्ड देखा जाए तो भारत ने यहां पर 14 टेस्ट मैच खेले हैं. इसमें से 7 मुकाबले जहां ड्रॉ पर खत्म हुए वहीं 5 में उसे हार का सामना करना पड़ा, जबकि 2 में ही उन्हें सिर्फ जीत हासिल हो सकी है. ऑस्ट्रेलिया ने इस मैदान पर 38 मैच खेलने के बाद सिर्फ 7 में ही जीत हासिल कर सकी जबकि 17 में उसे हार का सामना करना पड़ा है, इसके अलावा 14 मैच ड्रॉ पर खत्म हुए हैं