पर्यावरण संरक्षण के लिए साइकिल यात्रा कर रहे युवाओं का स्वागत
ग्रीन इंडिया-क्लीन इंडिया, पेड़ लगाओ-पर्यावरण बचाओ की थीम को लेकर 15 मई से अयोध्या से साइकिल से यात्रा कर रहे चार युवा शुक्रवार को गैरसैंण पहुंचे इस दौरान लागों ने उनका स्वागत किया। उन्होंने लोगों को पर्यावरण के लिए जागरूक किया और स्वच्छता व ईंधन की बचत करने के लिए भी प्रेरित किया। यात्रा कर गैरसैंण पहुंचे युवा वीर जामद, झुंझुनू (राजस्थान), राहुल जामड़ा, रिवाड़ी (हरियाणा), अजय मिश्रा व अंकित मिश्रा, अयोध्या (यूपी) से करीब 660 किमी दूरी तय कर चुके हैं। पर्यावरण बचाओ-पेड़ लगाओ टीम के नायक अजय मिश्रा ने कहा कि युवा अयोध्या से बदरीनाथ, केदारनाथ व देहरादून का साइकिल से भ्रमण पर हैं। इस दौरान वे लोगों को पेड़ लगाने, पॉलिथीन हटाने, नदियों को साफ-सुथरा रखने और स्वच्छता पर जोर देने के लिए प्रेरणा देंगे।