महाविद्यालयों में प्रवेश के लिए 418 अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
हल्द्वानी। राज्य के तीन विश्वविद्यालयों से संबद्ध सभी कैंपस और महाविद्यालयों में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के दूसरे दिन समर्थ पोर्टल पर 2243 अभ्यर्थियों ने एकाउंट बना लिए हैं। इनमें 443 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण शुल्क का भुगतान कर दिया है और 418 ने महाविद्यालयों में अपने आवेदन कर दिए हैं।
कुमाऊं विवि नैनीताल से संबद्ध महाविद्यालयों के लिए 271, श्रीदेव सुमन उत्तराखंड विवि से संबद्ध महाविद्यालयों के लिए 134 और सोबन सिंह जीना यूनिवर्सिटी से संबद्ध महाविद्यालयों के लिए 13 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। सबसे अधिक 91 आवेदन एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी को प्राप्त हुए हैं। सरदार भगत सिंह कॉलेज रुद्रपुर और पं. ललित मोहन शर्मा कैंपस ऋषिकेश के लिए 39-39, डीएसबी कैंपस नैनीताल के लिए 38 और एचएनबी कॉलेज खटीमा के लिए 17 आवेदन सबमिट किए गए हैं। उच्च शिक्षा निदेशालय के सहायक निदेशक गोविंद पाठक ने बताया कि 31 मई से समर्थ पोर्टल लाइव हो गया था। 24 जून तक आवेदन की तिथि निर्धारित की गई है। अभी तक 418 अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन सबमिट कर दिए हैं। अभ्यर्थियों को आवेदन में परेशानी ना हो इसके लिए महाविद्यालय स्तर पर भी प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।