अगर चाहते हो साफ सुधरा कल, कलेक्शन बॉक्स में ही डालो पॉलीथिन और खाली बोतल
काशीपुर। नगर निगम प्रशासन स्वच्छ भारत मिशन के तहत सड़कों, नाले-नालियों को साफ रखने के उद्देश्य से नई पहल शुरू करने जा रहा है। योजना के तहत अब सार्वजनिक स्थानों पर पॉलीथिन बैग और खाली बोतल के लिए कलेक्शन बॉक्स लगाए जाएंगे।
मेयर ऊषा चौधरी ने बताया कि नगर निगम प्रशासन जल्द शहर के ऐसे सार्वजनिक स्थानों को चिह्नित करेगा, जहां प्लास्टिक की बोतल और पॉलीथिन अधिक फेंकी जाती हैं। उन स्थानों पर लोहे के कलेक्शन बॉक्स रखे जाएंगे, जिसमें लोग पॉलीथिन और प्लास्टिक की खाली बोतल डालेंगे। इसे एकत्र करके उसका निस्तारण किया जाएगा। बता दें कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत निगम प्रशासन समय-समय पर शहर को साफ-सुथरा रखने के उद्देश्य से कई प्रयोग करता रहता है। इसी क्रम में पूर्व में पॉलीथिन कलेक्शन करके उसको प्लास्टिक की बोतलों में भरकर निगम स्थित कारगिल वाटिका में सौंदर्यीकरण किया गया था।
नाले-नालियों अब नहीं होंगे चोक
शहर की अधिकतर नाले-नालियों में सफाई के दौरान पॉलीथिन बैग और प्लास्टिक की खाली बोतल अधिक मात्रा में निकलती हैं। शहरवासी स्वच्छता के प्रति गंभीर नहीं है। लोग अपने आसपास स्थित नालियों में पॉलीथिन बैग व खाली बोतलें फेंक देते हैं। इससे नाले-नाली चोक हो जाते हैं। इस व्यवस्था से नाले-नाली चोक होने की समस्या से काफी हद तक निजात मिल सकेगी