Fri. Nov 8th, 2024

पंतनगर की सिडकुल चौकी को थाना बनाने की कवायद

रुद्रपुर। पंतनगर सिडकुल में स्थित पुलिस चौकी को थाना बनाने की तैयारी की जा रही है। उद्यमी भी समय-समय पर इसकी मांग करते आए हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने चौकी को थाना बनाने के लिए हामी भरी है। जिला पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी कर मुख्यालय को इसका प्रस्ताव भेज दिया है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही इस पर कार्रवाई शुरू हो जाएगी।

सिडकुल चौकी इस समय तीन एसआई और छह कांस्टेबल तैनात हैं। चौकी क्षेत्र में स्थित 425 उद्योगों में रोजाना हजारों कर्मचारियों का आवागमन होता है। क्षेत्र में कई आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं। चौकी में पुलिसकर्मियों की कमी होने से उस क्षेत्र में ठीक तरह से गश्त नहीं हो पाती है। पिछले दिनों सिडकुल इंटरप्रेन्योर वेलफेयर सोसाइटी (एसईडब्ल्यूएस) के पदाधिकारियों ने भी उद्योग मित्र की बैठक में चौकी को थाने में परिवर्तित करने की मांग की थी। इसके साथ ही उद्यमियों ने रुद्रपुर में आए सीएम धामी से भी चौकी को थाना बनाने का आग्रह किया था, इस पर सीएम ने हामी भरी थी।

पुलिस अधिकारियों ने भी चौकी को थाना बनाने के लिए कागजी कार्रवाई कर मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा है। थाना बनने के बाद वहां हर समय करीब पांच एसआई, 20 सिपाही, दो हेड सिपाही, तीन मुंशी सहित करीब 30 पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सिडकुल क्षेत्र के लिए अलग से मोबाइल बाइक और चीता भी प्रदान किए जाएंगे, जो सिर्फ सिडकुल क्षेत्र में गश्त करेंगे। हालांकि थाना बनने के बाद वहां के क्षेत्र का विस्तार भी हो सकता है। इसके अलावा वहां दिन रात के हिसाब से पुलिस अधिकारी भी रहेंगे। पुलिसकर्मियों के खाने के लिए मैस भी बनाई जाएगी।

सिडकुल चौकी को थाना बनाने के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। प्रस्ताव पारित होने और बजट मिलने के बाद जल्द ही वहां पर थाने बनाया जाएगा। इससे क्षेत्र की कानून व्यवस्था और अधिक मजबूत होगी। – मनोज कत्याल, एसपी सिटी, रुद्रपुर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *