Fri. Nov 22nd, 2024

पीएसजी के लिए अपने विदाई मैच में मेसी को मिली हार और हूटिंग, क्लेरमोंट ने 3-2 से दी शिकस्त

अर्जेंटीनी दिग्गज लियोनल मेसी को पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के लिए अपने विदाई मैच में हार का सामना करना पड़ा। फ्रांसीसी फुटबाल लीग का खिताब पहले ही सुनिश्चित कर चुकी पीएसजी को क्लेरमोंट से 2-3 से पराजय मिली। पीएसजी के समर्थकों ने मेसी के प्रति किसी तरह का सम्मान नहीं दिखाया तथा जब उद्घोषक ने जब इस स्टार खिलाड़ी के नाम की घोषणा की तो दर्शकों ने उनकी ‘हूटिंग’ की।

इसके कुछ मिनट बाद मेसी ने मुस्कुराते हुए अपने तीन बच्चों के साथ मैदान पर प्रवेश किया। क्लेरमोंट के लिए जोहन गैस्टिएन (24 वां मिनट), मेहदी (45), ग्रेजोन (63) ने और पीएसजी के लिए सर्जियो रामोस (16), किलियन एम्बाप्पे (21 वां मिनट, पेनाल्टी) ने गोल किए।

मेसी को 54वें मिनट में एम्बाप्पे ने पास दिया था लेकिन उनका निशाना चूक गया। उसके बाद गोलकीपर ने अंतिम क्षणों में उनकी एक फ्री किक पर अच्छा बचाव कर लिया था। अंतिम सीटी बजने के बाद मेसी ने अपने साथियों और क्लेरमोंट के खिलाड़ियों को गले से लगाकर हाथ हिलाते हुए मैदान से विदाई ली।

सऊदी अरब क्लब से खेलने की संभावना
मेसी के रहते हुए पीएसजी ने इन दो सत्रों में दो बार फ्रांसीसी लीग और फ्रांसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब जीते। मेसी ने इस बीच क्लब की तरफ से सभी प्रतियोगिताओं में 32 गोल किए और 35 गोल करने में मदद की। एक हफ्ते पहले मेसी के गोल की बदौलत पीएसजी ने स्ट्रेसबोर्ग से 1-1 के साथ ड्रॉ खेलते हुए क्लब को 11वां फ्रेंच लीग खिताब जिताया था।

यह उनका यूरोप की शीर्ष पांच लीगों में 496वां क्लब गोल था और उन्होंने पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के रिकॉर्ड को तोड़ा था। विश्वकप विजेता अर्जेंटीनी कप्तान ने पीएसजी के साथ अपने अनुबंध को आगे नहीं बढ़ाया। उनके अब सऊदी अरब में खेलने की संभावना है, जहां उन्हें रोनाल्डो से ज्यादा पैसा मिल सकता है।

मेसी ने पीएसजी क्लब में रहते हुए टीम के लिए 32 गोल किए। मैच के बाद मेसी ने कहा-  मैं इन दो साल के लिए क्लब, पेरिस शहर और उसके लोगों का आभार व्यक्त करता हूं। मैं आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।

29वें गोल के साथ एम्बाप्पे को लगातार पांचवीं बार गोल्डन बूट का पुरस्कार
पेरिस सेंट जर्मेन के स्ट्राइकर किलियन एम्बाप्पे को फ्रेंच लीग में रिकॉर्ड लगातार पांचवीं बार फ्रेंच गोल्डन बूट का पुरस्कार मिला। उन्होंने क्लेरमोंट के खिलाफ क्लब के अंतिम मैच में 2-3 की हार में एक गोल किया था। इससे उनके गोलों की संख्या सत्र में 29 हो गई और वह सबसे आगे रहे। म्बापे से पहले फ्रांसीसी दिग्गज जिएन पियरे पैपिन और अर्जेंटीना के पूर्व फुटबालर कार्लोस बियांची और डेलियो ओनिस ऐसा कर चुके हैं। फ्रेंच ओपन चैंपियन पीएसजी और दूसरे स्थान पर रही लेंस ने चैंपियंस लीग के अगले सीजन के लिए क्वालिफाई कर लिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *