अपनी विधानसभा में एक भी घर नहीं टूटने देंगे: बेहड़
पंतनगर। जीबी पंत कृषि विश्वविद्यालय में अतिक्रमण की जद में आ रहे ठेका श्रमिकों को विधायक तिलकराज बेहड़ ने उजड़ने नहीं देने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि वे अपनी विधानसभा में अतिक्रमण के नाम पर 30 से 40 सालों से बसे लोगों का एक भी घर नहीं टूटने देंगे। उन्होंने निदेशक प्रशासन बीएल फिरमाल को कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपकर श्रमिकों के घर हटाने का आदेश वापस लेने की मांग की है।
रविवार को विधायक तिलक राज बेहड़ ने लैंबर्ट स्क्वायर गेस्ट हाउस में इंदिरा कालोनी, झा कालोनी, चकफेरी सहित अन्य जगहों से आए श्रमिक परिवारों से मुलाकात की। परिवारों ने कहा कि विवि प्रशासन ने उनके घरों पर निशान लगाकर अतिक्रमण हटाने के लिए सात दिन की मोहलत दी है। वे लंबे समय से यहां रह रहे हैं और निशान लगने के बाद वे परेशान हैं। विधायक ने कहा कि अब वह स्वस्थ हैं और जहां उनकी जरूरत होगी वह विवि के बुलडोजर के आगे खड़े हो जाएंगे। यहां इंटक जिलाध्यक्ष जनार्दन सिंह, यूनियन अध्यक्ष संतोष कुमार, जगदीश कुमार, अतुल वर्मा, राजपाल सिंह, बिट्टू भारती, राजरानी, गुड्डी सहित अनेक मौजूद रहे।